सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह जिले के चार प्रखण्डों में सोमवार को नये 11 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटव आयी है। इसके साथ ही ज़िले में अबतक कोविड- 19 के मरीजों की संख्या 33 हो गयी है। जिनमेें एक की मौत हुई हो चुकी है। शेष सभी स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गये हैं। गिरिडीह के सिविल सर्जन डा० अवधेश कुमार सिन्हा ने जिन 11 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है उनमें सदर प्ररवण्ड के चार ,बैंगाबाद के चार , डुमरी के दो और गाँवा प्रखण्ड का एक मरीज शामिल हैं।
सीएस ने कहा कि सभी 11 मरीजों को एएनएंम होस्टल कोविड सेन्टर में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले सभी घरेलू एंकातवास में थे। ये सभी प्रवासी हैं, और अलग- अलग शहरों से अपने घर वापस लौटे थे । बताया गया कि नये 11 मरीज मिलने के बाद बेंगाबद ,डुमरी ,गांवा और सदर प्ररवण्ड प्रशासन के द्वारा मरीजों के गांव सील कर पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों के परिजनों की पहचान कर सभी का सैंपल संग्रह करने की कवायद की जारही है।
Comments are closed.