City Post Live
NEWS 24x7

“विशेष” : सलाखों के भीतर निर्मित हुए साहित्यकार आनंद मोहन की पुस्तक का होगा विमोचन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

“विशेष” : सलाखों के भीतर निर्मित हुए साहित्यकार आनंद मोहन की पुस्तक का होगा विमोचन

सिटी पोस्ट लाइव : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रांतीय प्रवक्ता पवन राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि तत्कालीन गोपालगंज जिलाधिकारी जी. कृषनैया हत्या मामले में आजीवन कारावास के सजायाफ्ता बंदी पूर्व सांसद आनंद मोहन, जो फिलवक्त सहरसा मंडल कारा में कैद हैं, उनकी नई पुस्तक-“गाँधी” (कैक्टस के फूल) का लोकार्पण आगामी जेपी जयंती 11 अक्टूबर 2019, शुक्रवार को 12:30 बजे पटना के ‘विद्यापति भवन’ के सभागार में होगा। अभीतक की जानकारी के मुताबिक, इस लोकार्पण समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य शख्सियत भी उपस्थित सम्मिलित होंगे। मालूम हो कि पूर्व सांसद श्री मोहन की यह तीसरी पुस्तक है ।इससे पूर्व भी जेल से ही पूर्व सांसद ने दो पुस्तकें वर्ष 2011 में “कैद में आज़ाद कलम” और वर्ष2014 में “स्वाधीन अभिव्यक्ति” लिखी थी जिसका विमोचन देश की कई नामचीन हस्तियों के द्वारा दिल्ली और पटना में हुआ था।

इतना ही नहीं जेल से हीं पूर्व सांसद श्री मोहन द्वारा लिखी गयी कहानी “पर्वत पुरुष-दशरथ मांझी” को भारत सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की आठवीं कक्षा की हिंदी पुस्तक “मधुरिका” में शामिल किया है जिसको पढ़कर देश के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। आगे प्रवक्ता पवन राठौर ने बताया कि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जेल में रहते हुए अपने साहित्यिक रचना का बखूबी प्रदर्शन किया है जो काबिलेतारीफ है ।इससे प्रतीत होता है कि श्री मोहन एक अच्छे राजनेता के साथ-साथ अच्छे साहित्यकार भी हैं। आगे पवन राठौर ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की गैर मौजूदगी में उनके समर्थकों का संगठन “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” का दायित्व बढ़ जाता है कि लोकार्पण समारोह को सफल बनाना। कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी उत्साह भी है। इस कार्यक्रम की तैयारी संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है। आगे राठौर ने बताया कि लोकार्पण समारोह में आने वाले अतिथियों और गणमान्य लोगों की जानकारी कुछ दिनों बाद, प्रेस-मीडिया से साझा की जाएगी।

पटना से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष”रिपोर्ट ।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.