सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना भले आजतक लॉक्ड नहीं हुआ है लेकिन UNLOCK 1 आज से शुरू हो रहा है.आज से कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं.परिवहन विभाग का कामकाज भी सुचारुरूप से आज से शुरू हो रहा है. आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो जाएगा. लर्निंग और डीएल बनवाने का इंतजरा करने वालों के लिए अच्छी खबर है.कोरोना वायरस के खौफ के बीच लगभग ढाई महीने तक बंद रहने के बाद आज से डीएल,लर्निंग और आरसी बनाने समेत जिला परिवहन कार्यालय के सभी काम शुरू हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्यालय अवधि में आकर कोई भी व्यक्ति पहले की तरह लर्निंग, डीएल आरसी समेत अन्य कागजातों के लिए आवेदन कर सकता है.कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए काम काज के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए लाइन में लोगों को थोड़ा दूर दूर खड़ा किया जाएगा.यहां मार्च के मध्य से ही लॉकडाउन के कड़े नियम लगाए गए थे जिसका असर यहां की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार काम बंद होने के कारण यहां अर्थव्यवस्था को 34 सालों में सबसे अधिक नुक़सान पहुंचा है.
Comments are closed.