सिटी पोस्ट लाइव : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में महिला रेल कर्मियों वाली विभिन्न टीमों द्वारा अनेको कार्यों का निर्वहन किया गया। महिला सशक्तिकरण का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आज लोको पायलट पूनम कुमारी, सहायक लोको पायलट ज्योति कुमारी एवं सीनियर गुड्स गार्ड ज्योति कुमारी की महिला टीम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन यार्ड से गया की ओर मालगाड़ी लेकर रवाना हुई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर सभी महिला कर्मियों वाली टीमों द्वारा यूटीएस व पीआरएस टिकटिंग, पूछताछ, टिकट चेकिंग आदि कार्यों का निर्वहन किया गया। मंडल के अन्य विभिन्न स्टेशनों पर भी तैनात महिला रेलकर्मी अपने संबंधित कार्यों में पूरे समर्पण के साथ योगदान दे रही हैं।
वहीं दूसरी ओर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा बाकले ग्राउंड में प्रदर्शनी एवं महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच का शुभारंभ मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अनीता पांडेय द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में किया गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाने वाली पिंक टीम ने येलो टीम को 20 रनों से पराजित किया। मैच के उपरांत महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अनीता पांडे द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को उपहार प्रदान किए गए तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। मैच के आयोजन के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रोशन, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अतुल कुमार व विभिन्न शाखाधिकारी तथा मंडल महिला कल्याण संगठन की अन्य महिलाएँ उपस्थित रहीं।
विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.