City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में ऑपरेशन के बाद महिला हो गयी गर्भवती, स्वास्थ्य विभाग पर ठोका 11 लाख का हर्जाना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में परिवार नियोजन ऑपरेशन का एक मामला कंज्यूमर कोर्ट तक पहुंच गया है. ऑपरेशन कराने वाली महिला ने 11 लाख के हर्जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पर कंज्यूमर कोर्ट  में केस दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 मार्च तय किया गया है।

मामला जिले के मोतीपुर पीएचसी का है जहां 27 जुलाई 2019 को फुलकुमारी का ऑपरेशन में करवाया था। मोतीपुर के महना गांव की निवासी फुलकुमारी ऑपरेशन के बाद गर्भवती हो गयी। फुलकुमारी के पहले से चार बच्चे हैं और वह पांचवां बच्चा नही चाहती थी। लेकिन कुछ दिन पहले उसे पता चला कि वह फिर से गर्भवती है।

फुलकुमारी इस पांचवें बच्चे के भरण पोषण के लिए बिल्कुल तैयार नही है। वह बताती है कि जब वह मोतीपुर पीएचसी में जाकर जानकारी दी तो उसका अल्ट्रा साउन्ड करवाया गया। रिपोर्ट में उसे गर्भवती करार दिया गया। उसके बाद से फुलकुमारी तनाव है। इसी वजह से उसनें पांचवें बच्चे लालन पालन और बेहतर भविष्य के लिए 11 लाख रुपये का हर्जाना मांग किया है।

वकील डॉ एसके झा बताते हैं कि यह गंभीर मामला है जिसके लिए स्वास्थ्य महकमे के सर्वोच्च पदाधिकारी भी जिम्मेदार हैं। दायर वाद में प्रधान सचिव के अलावा स्वास्थ्य सचिव, परिवार नियोजन के उपनिदेशक और मोतीपुर पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर को भी पक्षकार बनाया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.