अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर तो मां को बेटा बोरे पर सुलाकर ले गया इमरजेंसी वार्ड, RJD ने सरकार पर कसा तंज
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के आरा जिले के अस्पताल से एक फोटो वायरल हुई है जो एक बार फिर से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है. बता दें कि, पिछले दिनों कई बार स्वास्थ्य विभाग सुर्ख़ियों में रहा है. कई बार विपक्ष की तरफ से स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमला भी बोला गया है. इसी क्रम में एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गयी है. दरअसल, यह फोटो आरा के सदर अस्पताल का है. जहां, एक बेटे को अपनी मां के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं होने पर बोरे में ही सुलाकर इमरजेंसी वार्ड ले गया.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, युवक की मां घर में गिर गयी थी. जिसके बाद आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टर से कहा कि महिला का ब्रेन हेमरेज हो गया है और उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां महिला को सिटी स्कैन करवाने के लिए कहा गया. जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों से स्ट्रेचर की मांग की गई तो बताया कि एक स्टेचर पोस्टमार्टम रूम में गया है और एक वार्ड में गया है. इमरजेंसी वार्ड में सिर्फ दो ही स्ट्रेचर है.
स्ट्रेचर के अभाव में युवक को अपनी मां को बोरे में सुलाकर ही ले जाना पड़ा. वहीं, इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गयी है. इस मामले को लेकर आरजेडी ने अब बिहार सरकार पर हमला बोल दिया है. दरअसल, राजद की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया कि, “नीतीश कुमार ने पॉलीथीन वाले स्ट्रेचर का किया आविष्कार। विश्व को बैशाखी पूर्ण अपने 16 वर्षों के शासन की दिखाई झलक और ताकत। बिहार के भ्रष्ट और मरणासन्न स्वास्थ्य विभाग के क्रांतिकारी हैरतगंज करिश्मे से विश्व चिकित्सा जगत हैरान। जंगलराज से डरते रहिए, आविष्कार झेलते रहिए।“
नीतीश कुमार ने पॉलीथीन वाले स्ट्रेचर का किया आविष्कार।
विश्व को बैशाखी पूर्ण अपने 16 वर्षों के शासन की दिखाई झलक और ताकत।
बिहार के भ्रष्ट और मरणासन्न स्वास्थ्य विभाग के क्रांतिकारी हैरतगंज करिश्मे से विश्व चिकित्सा जगत हैरान।
जंगलराज से डरते रहिए, आविष्कार झेलते रहिए। pic.twitter.com/kjM4lhexgE
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 11, 2021
Comments are closed.