City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में बाढ़ और कोरोना महामारी के बीच पीड़ितों की मदद को आगे आए विराट और अनुष्का

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार इनदिनों कोरोना और बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. नेपाल में हो रही भारी बारिश ने नदियों का जलस्तर इतना बढ़ा दिया है कि गांव और सड़कें बहने लगी है. ऐसी परिस्थिति में अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी व फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, कोरोना महामारी के बीच बिहार और असम में लोग बाढ़ से भी जुझ रहे हैं. इस संकट की घड़ी से लोगों को निकालने के लिए मैं और अनुष्का प्रर्थना करते हैं और इसकी सहायता करने वाली संस्थाओं की हम मदद करेंगे.

प्रदेश के सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण एवं समस्तीपुर जिले के 102 प्रखंडों के 901 पंचायतों की 38,47,531 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. वहीं असम में भी लाखों लोग बाढ़ से घिरे हुए हैं. आलम ये है कि जरूरत के सामान भी इन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इस क्राइसिस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं तो, इससे उन पीड़ितों को काफी हौसला मिलता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.