सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में पिछले कुछ महीनों में कोरोना ने अपना खूब कहर बरपाया. कई लोगों की जानें चली गयी. वहीं, लोगों की समस्याएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दरअसल, इन दिनों वायरल फीवर अपना कहर बरपा रहा है. सूबे के जिलों में कई लोग वायरल फीवर से पीड़ित हैं. परिवार के किसी ना किसी सदस्य की तबियत ख़राब है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि पटना के बड़े अस्पतालों में अब बच्चों का वार्ड भी फुल हो गया है. पटना के एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच जैसे अस्पतालों में बच्चों के बेड फुल हो चुके हैं.
उन सभी बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, बेचैनी और निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं. वहीं, बात करें पीएमसीएच की तो वहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. हालत ऐसी हो गयी है कि कई मरीज फर्श पर ही इलाज करवा रहे हैं. इन सभी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं बल्कि वे सभी वायरल फीवर से पीड़ित हैं. वहीं, वायरल फीवर का कहर केवल राजधानी में ही नहीं बल्कि सूबे के कई जिलों में है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले में यह फीवर काफी तेजी से फ़ैल रहा है. जिसको लेकर सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है. मेडिकल टीम सभी के इलाज को सुनिश्चित भी कर रही है. साथ ही पूर्णिया और बक्सर जैसे जिलों में भी इसका प्रकोप देखने को मिला है. ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर्स ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. आंवला और विटामिन सी युक्त फल खाने, पानी अच्छे से पीने, डस्ट वाली जगह से दूर रहने, स्मोक नहीं करने की सलाह आदि दी जा रही है.
Comments are closed.