प्रयागराज में गंगा स्नान करते समय दो छात्र डूबे, एक का शव बरामद

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र में स्थित फाफामऊ गंगा घाट पर सोमवार दोपहर स्नान करते समय दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने एक का शव शिवकुटी क्षेत्र से बरामद कर लिया। दूसरे की तलाश जारी है।सोरांव थाना क्षेत्र के हनुमन्त नगर नहर ददोली गांव निवासी पुष्पेन्द्र कुमार (16 वर्ष) पुत्र केदारनाथ दो भाईयों में बड़ा था। उसकी एक बहन है। वह इण्टर का छात्र था। पुष्पेन्द्र उर्फ प्रवीन अपने चचेरे भाई चन्दन (14 वर्ष) पुत्र राजनाथ के साथ एवं गांव के तीन अन्य युवकों के गंगा स्नान करने के लिए सुबह साइकिल लेकर निकला। वहां से स्नान करके पड़िला महादेव मंदिर दर्शन करने लिए जाते। लेकिन फाफामऊ गंगा घाट पर स्नान करते समय पुष्पेन्द्र और उसका चचेरा भाई गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
आस-पास के लोग जब-तक बचने के लिए कुछ कर पाते, इस बीच दोनों गहरे पानी में समा गए। हादसे के समय मौजूद उसके साथियों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन करने के लिए गोताखोर लगाया। अथक प्रयास के बाद शिवकुटी क्षेत्र में पुष्पेन्द्र का शव बरामद कर लिया गया और उसके चचेरे भाई की तलाश जारी है। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग भी बदवास हालत में मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गंगा स्नान करते हुए दो छात्र डूब गए। एक का शव बरामद हो गया है। दूसरे की तलाश जारी है।?
Share This Article