City Post Live
NEWS 24x7

गंगा के जल में सराबोर हुआ भागलपुर, NH 80 पर भी गंगा का पानी आने से आवागमन बाधित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिससे न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र बल्कि शहरों में भी गंगा का पानी घुस चुका है. इस असर बक्सर से लेकर पटना और भागलपुर तक देखने को मिल रहा है. बता दें NH 80 पर सुल्तानगंज से भागलपुर और भागलपुर के कहलगांव के बीच कई जगहों पर पानी बह रहा है. इसके चलते आवागमन बाधित हो चुका है. NH 80 में तेजी से कटाव भी हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर के कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है. टीएनबीयू के महिला छात्रावास और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास को खाली करा दिया गया है.

टीएमबीयू के प्रतिकुलपति के आवास में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिले के 16 में से 14 प्रखंडों के 90 गावों की 70 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है. 120 स्कूलों में पानी घुस गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 90 नावों का परिचालन हो रहा है. इसके अलावा अकबरनगर से भवनाथपुर के बीच तीन-चार जगहों पर एनएच 80 पर पानी बहने लगा है. पानी बढ़ने की यही स्थिति रही तो कभी भी सुल्तानगंज, शाहकुण्ड, कहलगांव, पीरपैंती आदि का जिला मुख्यालय सीधा संपर्क भंग हो सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.