सिटी पोस्ट लाइव: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की जन्म जयंती के अवसर पर कंकड़बाग के वार्ड -35 अंतर्गत सेक्टर -A में बने अरुण जेटली पार्क में भारतीय जनता पार्टी की पटना महानगर की ओर से श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अरुण जेटली की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.
अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी के राजनीति के सक्रिय सदस्य थे. उन्होंने भारत की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वे पहली बार मंत्री बनाये गए. केंद्र की मोदी सरकार में भी अरुण जेटली ने वित्त और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का कार्यभार संभाला. उनके ही कार्यकाल में नोटबन्दी जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए.
इस कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा, भाजपायुमो अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, कुमार राघवेंद्र,मंडल अध्यक्ष सतीश पप्पू, रवि सिंह, हीरा सिंह, आशीष सिन्हा,संजय गुप्ता,मदन पंडित आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.