City Post Live
NEWS 24x7

कमिश्नर ने जलजमाव की वजह से वाहन चेकिंग पर लगायी रोक

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना के लोगों को मिली राहत, कमिश्नर ने जलजमाव की वजह से वाहन चेकिंग पर लगायी रोक

सिटी पोस्ट लाइवः पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने वाहन चेकिंग पर रोक लगा दी है। इस रोक की वजह उन्होंने जलजमाव को बताया है। हांलाकि कहा जा रहा है कि जलजमाव के बाद जिस तरीके से  लोगों में गुस्सा है उससे पटना के कमिश्नर बैकफुट पर आ गये हैं।  पटना कमिश्नर आनंद किशोर आज पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना को तत्काल प्रभाव से वाहन चेकिंग अभियान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि विभिन्न समाचारपत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कल दिनांक 12.10.2019 को वाहनों की जांच एवं चालान काटने की कार्रवाई की गई है। चूंकि प्रशासन द्वारा जलजमाव की स्थिति के कारण राहत एवं बचाव तथा अन्य सम्बन्धित कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, अतः वाहनों की जांच एवं चालान काटने की  कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाय। आयुक्त ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, तो ऐसी परिस्थिति में वाहन जांच की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.