City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी पटना में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब, वेतनमान को लेकर हैं विरोध प्रदर्शन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

राजधानी पटना में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब, वेतनमान को लेकर हैं विरोध प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में राज्य के सभी प्राइमरी, मीडिल स्कूलों के शिक्षक विरोध-प्रदर्शन के लिए जुटे हैं. पटना में हजारों की संख्य में पहुंचे शिक्षकों ने पूरे राजधानी को पाट दिया है. राज्य के विद्यालयो में गुरुवार को अघोषित अवकाश की स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल राज्य भर के नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पटना में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे हैं. राज्य के सभी शिक्षक वेतनमान मामले को लेकर सरकार से लगातार नाराज चल रहे हैं और पहले भी कई दफा आंदोलन कर चुके हैं.

शिक्षकों की संख्या इतनी है कि पूरे राजधानी में भीषण जाम की समस्या पैदा हो गई है. लोगों की गाडियां सडकों पर रेंगती नजर आ रही है. वहीँ पुलिस प्रशासन भी इस विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब सभी संगठनों के शिक्षक एकजुट होकर सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के बाद गर्दनीबाग में महाधरना का भी आयोजन किया गया है. प्रदर्शन को लेकर गर्दनीबाग में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. बिहार के नियोजित शिक्षक ये आंदोलन सात सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.