टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतार ने अधिकारियों को किया परेशान
टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतार ने अधिकारियों को किया परेशान
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: नेशनल हाईवे पर लॉक डाउन के मद्देनजर टोल नाका फ्री किया गया था। लेकिन 20 अप्रैल से अब सारे टोल शुरू कर दिए गए हैं। जिले की सीमा सील होने की वजह से टोल गेट पर गाड़ियों की लंबी कतार लग रही है। हाईवे पर लगने वाले जाम ने अधिकारियों को भी परेशान कर दिया है। बुधवार को डीसी संदीप सिंह ने इस मामले को तत्काल हल करने का निर्देश एसडीओ कीर्ति श्री और डीटीओ के के राजहंस को दिया।
दोनों अधिकारियों ने पुनदाग टोल प्लाजा का जायजा लिया। वहां लगने वाली गाड़ियों की लंबी कतार को कम करने के लिए अप और डाउन में दो रास्तों के संचालन का निर्देश दिया। एसडीओ कीर्ति श्री ने बताया कि माल ढुलाई वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं होने के कारण टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग रही थी। एसडीओ ने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने टोल प्लाजा प्रबंधन एवं कार्यरत कर्मियों को प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संबंधित जांच हेतु प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारियों का जांच क्रम में सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया है।