रांची : तीर-धनुष और लाठी डंडों के साथ रसोईया संयोजीका बैठी सड़क पर
सिटी पोस्ट लाइव : किशोर यादव चौक पर सोमवार को रसोईया संयोजिका अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठ गईं। इसके कारण किशोर यादव चौक, रातू रोड चौक, हरमू बाइपास रोड, पिस्का मोड़ और कचहरी रोड पर पूरी तरह से ट्रैफिक जाम लग गया। प्रदर्शनकारी महिलाएं किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दे रहीं। उनका कहना है कि इस मामले में पिछले प्रदर्शन के दौरान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। लेकिन वह बेनतीजा साबित हुई। हमारी मांगों पर सरकार और विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में हमें सड़क पर उतरना पड़ा है।
रातू रोड चौक जाम करने की थी योजना, पुलिस ने रोकी
रसोईया संघ ने रातू रोड चौक को जाम करने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस ने वहां जाने से रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने किशोरी यादव चौक को जाम कर दिया। इस दौरान सिर्फ पैदल आने-जाने वाले लोग को ही वहां से गुजरने दिया जा रहा है। मालूम हो, संघ के सड़क जाम को कांग्रेस और आप पार्टी ने भी समर्थन दिया है। अगर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जाम स्थल पर पहुंचेंगे तो समस्याएं और बढ़ सकती हैं। मामले की जानकारी ट्रैफिक डीएसपी ने वरीय अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी है।
ये हैं मांगें
स्कूलों से हटाई गई रसोइयों को विद्यालय में वापस रखने, तमिलनाडु की तर्ज पर संयोजिकाओं व रसोइया को फोर्थ ग्रेड में शामिल करने, न्यूनतम 18 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने, विद्यालयों के विलय का निर्णय वापस लेने, दस माह की जगह पूरे वर्ष का मानदेय देने, रसोइयों के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द करने और रसोइया व संयोजिका का पांच लाख का बीमा करने की मांग की।
Comments are closed.