City Post Live
NEWS 24x7

International Women Day : पुलिस अधीक्षक ने 15 महिला पुलिस सिपाही को किया सम्मानित

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

International Women Day : पुलिस अधीक्षक ने 15 महिला पुलिस सिपाही को किया सम्मानित

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सहरसा जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस,बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। यूँ देश के सभी राज्यों के साथ-साथ, विश्व भर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महा धूम मची हुई है। इस दिवस को सहरसा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने, बेहद गरिमामय और प्रासंगिक बना डाला। महिला दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने किया। आयोजित सम्मान समारोह में महिला पुलिस सिपाही को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थाना में प्रतिनियुक्त 15 महिला पुलिस सिपाही को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस खास मौके मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आज जिले के पुलिस लाईन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में सदर थाना में प्रतिनियुक्त कुमारी अर्चना सिन्हा, बनगाँव थाना में प्रतिनियुक्त प्रियंका कुमारी,खुशबू कुमारी एवं शालिनी कुमारी,महिषी थाना में प्रतिनियुक्त शबनम कुमारी, बैजनाथपुर पुलिस शिविर में प्रतिनियुक्त प्रियंका कुमारी, महिला थाना में प्रतिनियुक्त कंचन कुमारी,बसनही थाना में प्रतिनियुक्त मधु कुमारी, सौरबाजार थाना में प्रतिनियुक्त नेहा ठाकुर,सिमरीबख्तियारपुर थाना में प्रतिनियुक्त श्रेया कुमारी, एस.सी./एस.टी. थाना में प्रतिनियुक्त मिक्की कुमारी एवं गुड़िया कुमारी,सोनवर्षाराज थाना में प्रतिनियुक्त प्रियनन्दनी कुमारी, सेवा पुस्तिका शाखा, पुलिस केंद्र सहरसा में प्रतिनियुक्त रजनी साह, अपराध शाखा और पुलिस कार्यालय सहरसा में प्रतिनियुक्त जुही कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर, उन्हें सम्मानित किया गया ।

उन्होंने बताया कि महिला पुलिस बल, ना केवल समाज को सुरक्षा देती है बल्कि ये सभी अपने आप में रोल मॉडल भी हैं ।इस मौके पर पुलिस कप्तान के अलावा, ए.एस.पी. बलिराम चौधरी,सार्जेंट मेजर राजेश्वर सिंह,सहरसा महिला थाना की,थानाध्यक्षा आरती कुमारी,पुलिस मेन्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद सहित कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.