सिटी पोस्ट लाइव : RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है.सुबह से ही बंद का व्यापक असर दिखाई दे रहा है.विपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्त्ता सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए सडकों पर उतर चुके हैं.सत्ता पक्ष के नेता JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी छात्रों का समर्थन किया है.उन्होंने कहा है कि होनहारों को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस अविलंब वापस ले. उन्होंने उग्र छात्रों से शांति की अपील भी की है.
हालांकि इसके बाद भी छात्रों का हंगामा और बवाल पटना जिले में देखने को मिला है. पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर आगजनी जिससे काफी देर तक इस इलाके में आवागमन प्रभावित रहा. वहीं पटना यूनिवर्सिटी के सामने जाप छात्र संगठन के द्वारा भी जमकर प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान जाप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन के द्वारा राजेंद्र नगर टर्मिनल और भिखना पहाड़ी में छात्रों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज किया गया आंसू गैस के गोले छोड़े गए, वह निश्चित तौर पर गलत था. इसलिए आज का बिहार बंद बिलकुल जायज है.
वही पटना के बाढ़ अनुमंडल में भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया. आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा कर छात्र संघ ने लगातार प्रदर्शन किया. बाढ़ स्टेशन के रेल ट्रैक पर छात्रों ने उतर कर ट्रेन परिचालन बाधित करने की भी कोशिश की. जबकि वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम के कारण आवागमन ठप हो गया.
Comments are closed.