City Post Live
NEWS 24x7

“विशेष” : मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया स्वागत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

“विशेष” : मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया स्वागत

सिटी पोस्ट लाइव : मुसलमान का मतलब है मुकम्मिल और मुसल्लम ईमान ।एक सच्चा मुसलमान अमनपसंद और दूसरे सभी धर्मालंबियों का मददगीर होता है ।इस्लाम कभी भी हिंसा की ईजाजत नहीं देता है ।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक लुकमान अली ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए संयुक्त राष्ट्र का आभार व्यक्त किया है ।

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि इंसान के रूप में छिपे इस वहशी दरिंदा मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी की श्रेणी में शामिल किया गया है ।लेकिन सिर्फ घोषित करने से आतंकवाद का खात्मा नहीं हो सकता है ।आतंकवाद को जन्म देने वाले देश का बहिष्कार होना चाहिए । आतंकवाद और आतंकवादियों से सिर्फ हिन्दुस्तान और हिंदुस्तानी अवाम भर पीड़ित नहीं है बल्कि आतंकवाद आज पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है ।आतंकवाद से वह देश भी सुरक्षित नहीं है,जो आतंकवाद को जन्म देता है,चाहे वो पाकिस्तान ही क्यों ना हो ?आतंकवादियों के द्वारा किए जाने वाले हमले में इंसान जो इस्लाम में अल्लाह के सबसे अच्छे और प्यारे मखलूकात के रूप में हैं,आतंकी उनको भी अपना शिकार बनाते हैं ।ऐसा करने वाले इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन हैं।

लुकमान अली ने अपने बयान में आगे कहा है कि मसूद अजहर के नाम के पहले लगे शब्द मौलाना का हम विरोध करते हैं ।हम पूरी दुनिया के मुस्लिम दानिश्वर और आलिमे दीन से माँग करते हैं कि मसूद अजहर समेत ऐसे कई आतंकी,जो अपने नाम के पहले मौलाना,हाफिज और मुफ्ती का इस्तेमाल करते हैं,उसको हटाते हुए,उन्हें इस्लाम से खारिज किया जाय ।आतंकवाद के खात्मा के लिए पूरी दुनिया को एक होना होगा ।अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये वहशी दरिंदे इंसान और इंसानियत का हमेशा कत्ल करते रहेंगे ।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष”रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.