City Post Live
NEWS 24x7

शेखपुरा : पानी और बिजली की समस्या से अब तक जूझ रहे ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के शाहपुर मुख्य मार्ग के बरैया बीघा और कुसुंभा गांव में 24 घंटे से बिजली पूरी तरह से गायब है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि 24 घंटे से बिजली नहीं होने की वजह से ग्रामीणों में पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. कई एक बार विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक विद्युत विभाग के द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया है और बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि ग्रामीणों से सिर्फ बिजली विभाग के द्वारा विधुत की राशि वसूली जा रही है और समय पर बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसको लेकर आज गुस्साए ग्रामीणों ने शेखपुरा शाहपुर पथ को कोसुम्भा ओपी के समीप जाम कर घंटों बवाल काटा है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक बड़े अधिकारी आकर बिजली सुचारू नहीं करवाते हैं तब तक सड़क जाम को नहीं हटाया जाएगा. इस बाबत शेखपुरा शाहपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई.

हालांकि, सूचना पाते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने का काम किया है. उसके बाद जाम को हटाया गया है. गौरतलब हो कि, आए हुए यास तूफान की वजह से कई दिनों तक बारिश और तूफान से कई जगहों पर विद्युत का तार गिरा हुआ है, जिसे बिजली विभाग के द्वारा मरम्मत कराई जा रही है. ऐसे में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ना होना और पानी ना मिलने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा लाजमी है. जरूरत है कि विद्युत विभाग मामले को संज्ञान में लें और त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को बिजली की आपूर्ति कराई जाए ताकि पेयजल की उपलब्धता उन लोगों को मिल सके.

                                                                                                                          शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.