शेखपुरा : डॉक्टर की लापरवाही के कारण IGIMS में हुई LJP नेता की मौत, डॉक्टरों पर कार्रवाई की उठी मांग
सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चेवाड़ा निवासी लोजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश पासवान का आज आईजीआईएमएस में डॉक्टर की लापरवाही और इलाज के अभाव में मौत हो गई है. मृतक वरिष्ठ लोजपा नेता सुरेश पासवान के पुत्र लोजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि, वे अपने पिता को दिल का दौरा पड़ने पर इलाज के लिए आईजीआईएमएस में एडमिट कराया गया.
लेकिन, डॉक्टरों ने इलाज करना तो दूर देखना तक जरूरी नहीं समझा जिसकी बजह से लोजपा के वरिष्ठ नेता की मौत हो गयी. हालांकि, इस पर वर्तमान नीतीश सरकार पर शेखपुरा लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डॉक्टरों पर कार्रवाई का मांग किया है. साथ ही पटना में आइजीआइएमएस का हालत में सुधार लाने की भी बात कही है. वहीं लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने उनकी जान ले ली है और इलाज के अभाव में रात भर तड़पते-तड़पते उनकी मौत हो गयी और डॉक्टर ने उनको देखना तक जरूरी नहीं समझा.
जिस वजह से उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. इस बात से गुस्साये लोजपा जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से अपील किया है कि, ऐसे कुकर्मी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उनको नौकरी से बर्खास्त किया जाय ताकि मृतक लोजपा के वरिष्ठ नेता को न्याय मिल सके.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.