बेगूसराय : इलाके को सील कर एसडीआरएफ जुटी सेनेटाइजेशन के काम में, कुल 5 मामले
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले में दो नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गयी है।जो चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उन्हें आइसुलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है।साथ ही सम्बंधित इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और वहां सघनता से शेनेटाइज किया जा रहा है।वहीं जिला से सटी सभी सीमा को सील कर दिया गया है।
बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जो 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है साथ ही जिस इलाके के ये मरीज हैं उस इलाके को पूरी तरह से सील कर एसडीआरएफ के द्वारा शेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है ।साथ ही उस इलाके में विशेष सख्ती के लिए सरकार से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई थी जो उपलब्ध करवा दिया गया है, जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस बल के साथ उस इलाके में तैनात किया गया है ।
जहां एक तरफ एसडीआरएफ के द्वारा सैनिटाइज का काम किया जा रहा है वही पुलिस कर्मी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है ।डीएम ने आम लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने का एकमात्र विकल्प है कि लॉक डाउन का सही मायने में पालन करें। प्रशासन अब पूरी तरह से सख्ती बरतने के मूड में है, जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है और कहीं से लॉक डाउन उल्लंघन के मामले प्रशासन के लोग बर्दास्त करने को तैयार नहीं है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.