ठंड के कारण पटना के सभी स्कूल 28 दिसंबर से रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड का प्रकोप बहुत बढ़ गया है. भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए राजधानी पटना में निजी और सरकारी सभी स्कूलों को 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. राजधानी में पीछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान में आई गिरावट के कारण जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के आदेश के अनुसार सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 28 दिसंबर से बंद रखने का निर्देश जारी किया है.
पटना डीएम कुमार रवि की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेंगे. डीएम ने बताया कि बढ़ती हुई ठंड एवं न्यूनतम तापमान का बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव एवं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. इससे पहले डीएम कुमार रवि ने ठंड बढ़ने को लेकर राजधानी के सभी सरकारी गैर-सरकारी स्कूलों को सुबह 9 बजे से 3 बजे के बीच संचालित करने का फरमान जारी किया था.
Comments are closed.