बिहार में IAS का ट्रांसफर, संजय कुमार बने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने IAS  अधिकारी संजय कुमार पर एकबार फिर से भरोसा जताया है. गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण के बीच संजय कुमार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिए गए थे. लेकिन शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव RK महाजन के सेवा-निवृत होने के बाद संजय कुमार को शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला हुआ है.

इसके अलावा अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेमदारी भी दी गई है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1985 बैच के सीनियर आईएएस अफसर संजय कुमार को शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इससे पहले संकाय कुमार पर्यटन विभाग में चीफ सेकेटरी का कार्यभार देखा रहे थे. इनके तबादले के बाद अब ये जिम्मेमदारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव और 1992 बैच के आईएएस ऑफर रवि मनुभाई परमार को दी गई है. 19985 बैच के आईएएस अफसर अरुण कुमार सिंह को भी सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बिहार सरकार ने उन्हें निगरानी विभाग में अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

गौरतलब है कि संजय कुमार एक तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं. उन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटाये जाने का बड़ा विरोध हुआ था. IMA ने उन्हें फिर से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्ति की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने उन्हें दुबारा स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारे तो नहीं सौंपी लेकिन अब उन्हें शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंप दी गई है.

Share This Article