City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से लड़ने की पूरी तैयारी में है सहरसा, आइसोलेशन वार्ड तैयार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कोरोना से लड़ने की पूरी तैयारी में है सहरसा, आइसोलेशन वार्ड तैयार

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम उससे बचाव के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की व्यवस्था के साथ-साथ, आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किये गये हैं ।पूरे जिले की बात करें,तो सदर अस्पताल में 50, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल।में 30, जिला मुख्यालय के प्रमंडलीय परीक्षा भवन में 50 और लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है ।इसके अतिरिक्त सभी पंचायतों में 50-50 बेड के आइसोलेशन केन्द्र क्वारनटाईन हेतु तैयार किये गये हैं ।अभीतक की बात करें,तो अन्य देश,राज्य एवं जिले के बाहर से आये कुल-4885 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच करायी गयी है ।जिसमें सहरसा स्टेडियम में अन्य राज्यों से आये व्यक्तियों के स्वास्थ्य जाँच भी शामिल हैं ।इनमें से 1076 व्यक्तियों को क्वारनटाईन में भेजा गया है ।हर दिन सभी प्रखंडों में गठित मेडिकल टीम के द्वारा तय स्थल पर जाकर नियमित स्वास्थ्य जाँच के कार्य किये जा रहे हैं ।

अब तक 18 संदिग्ध व्यक्तियों को जाँच के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।इसके अतिरिक्त दरभंगा मेडिकल कॉलेज में कोरोना जाँच आरंभ होने के उपरांत 2 व्यक्तियों को वहाँ भी भेजा गया है ।कुल-7 सैम्पल जाँच हेतु भेजे गये थे । जिनमें से अबतक 5 सैम्पल का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है ।दो के रिपोर्ट आने अभी बांकि हैं ।कुल मिलाकर, सारी प्रक्रियाएँ, मापदंड और मानक के आधार पर नहीं हो रहे हैं ।जाँच की सटीक और कारगर व्यवस्था,हमें दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है ।बिहार सरकार को इस नाजुक समय में,केंद्र सरकार से बढ़-चढ़कर मदद लेने की जरूरत है ।

कोसी का ईलाका बेहद गरीबी को झेलने वाला ईलाका है ।इस ईलाके में भी बड़े-बड़े जमात लगाए जाते रहे हैं ।कट्टरपंथ, बीमारी पर हावी रहा है ।सरकार को कोसी प्रमंडल के मुख्यालय सहरसा में जांच की मुकममिल व्यवस्था करने की जरूरत है ।किट,अन्य आवश्यक उपकरण सहित डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा की सामग्रियों भी,बड़ी मात्रा में भेजने की जरूरत है ।सरकार के द्वारा जागरूकता के तमाम प्रयासों के बाद भी,कोरोना वायरस के संक्रमण और उससे उत्पन्न होने वाली विकराल स्थिति की आशंका से आम लोग कोसों दूर हैं ।अभी तक लोग इस खतरनाक वायरस को बेहद हल्के ढ़ंग से और मजाक में ले रहे हैं ।लोगों की,इस तरह की लगातार की नादानी,किसी बड़े खतरे की ओर इशारे कर रहा है ।लोग कतई सतर्क और जागरूक नहीं दिख रहे हैं ।धीरे-धीरे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और कर्मी सुस्त होते और थकते जा रहे हैं।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.