शुरू हो गई है ‘ग्रामीण परिवहन प्रोत्साहन योजना’, SC-ST को वाहन पर 50 फिसद सब्सिडी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एससी, एसटी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग को परिवहन क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए बिहार सरकार विशेष योजना पर काम कर रही है. आज बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना की शुरुवात आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करते हुए कहा कि सरकार ने सूबे के हर एक पंचायत से 5 गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है. इस योंजना का मुख्य उदेश्य बिहार के ग्रामीण इलाको में परिवहन की वयवस्था को सुचारू रुप से जारी रखने का है. इस योंजना के तहत बिहार सरकार एससी, एसटी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को वाहन खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सीडी देगी. यह सब्सीडी तीन पहिया और चार पहिया वाहनो पर दी जाएगी.
सबसे ख़ास बात ये सब्सीडी उसी को मिलेगी जो उम्मीदवार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए वाहन खरीदेगा. सरकार ने अभी इस योजना को प्रथम चरण में शुरुआत किया है. इस योजना से करीब 42000 लोगों लाभ पहुचाने का इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में परिवहन की सुविधा को और दुरुस्त करना चाहती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला चालकों कोsc इस योजना से जोड़े जाने की वकालत करते हुए कहा कि इस योजना के तहत महिला ड्राईवरो को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी. उन्होने ग्रामीण इलाको में परिवहन की सुचारु व्यवस्था जारी रखने के लिए ग्रामीण सड़को के मेंटेनेंस पर भी जोर दिया. इस योजना के लांचिग समारोह में बिहार के डीप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ओर बिहार के परिवहन मंत्री संतोष निराला शामिल थे.
Comments are closed.