सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा की वर्चुअल रैली के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल गरीब अधिकार दिवस के रूप में थाली कटोरा बजाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जनता दल के बेगूसराय मटिहानी प्रखंड के अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार उर्फ पिंटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में पहुंचकर ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे महामारी एवं लॉकडॉन के संकट में पूरे देश के मजदूर परेशान और बेरोजगारी एवं भारी आर्थिक संकट में है। उनकी हर स्तर पर भी मदद करने की जरूरत है। उन्हें रोजी रोटी और रोजगार की जरूरत है और भाजपा पार्टी इस संकट की घड़ी को किनारे कर राजनीति कर रही है।
क्या यही संवेदनशीलता है राजद भाजपा के इसी कारनामों का पर्दाफाश करने के लिए वर्चुअल रैली का विरोध कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बेगूसराय सहित पूरे राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है एवं सरकार मूकदर्शक बनी हुई है क्योंकि जिस तरीके से लगातार हत्या लूट हो रही है वह कहीं ना कहीं सरकार अपराधी को मनोबल बढ़ाने के काम कर रहे हैं। वही गरीब परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उनको अभिलंब राशन कार्ड बना कर राशन दिया जाए। मुख्यमंत्री चाह रहे हैं। कि गरीबों का राशन कार्ड ही नहीं बने। इसीलिए 80 दिन बीतने के बाद भी तीन बार आवेदन लेने के बावजूद भी राशन कार्ड नहीं बन पाया। मनरेगा योजनाओं में भारी लूट मची हुई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.