बिहार में बढ़ रहे कोरोना पीड़ितों की संख्या के बीच इन लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर 15 हो चुकी है. ऐसे में सरकार की मुसीबत बढती दिखाई दे रही है. हालांकि इस बीच बिहार के लिए थोड़ी राहत की भी खबर सामने आई है. दरअसल मुंगेर के 37 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की मौत हुई थी. सरकार को डर सता रहा था कि न जाने इस मरीज ने कितने और लोगों को संक्रमित किया होगा. लेकिन अब सरकार को थोड़ी राहत मिली है. उस युवक के सम्पर्क में आये 73 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से बिहार सरकार ने चैन की सांस ली है. खासकर मुंगेर के लोगो के लिये बहुत ही अच्छी खबर है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से भयभीत बिहार के लोगों के लिए ये राहत देने वाली खबर है. जाहिर है दो दिन पूर्व मुंगेर के सदर अस्पताल में भागलपुर की टीम द्वारा इनलोगों का सैम्पल लिया गया था. सिविल सर्जन डॉ पुरषोत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेर के युवक के संपर्क में आए 73 लोगों का जांच सैंपल नेगेटिव आया है. वहीं नेशनल हॉस्पिटल के एम्बुलेंस ड्राइवर मो नसीर का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उसके परिवार के पांच अन्य लोगों को जीएनएम स्कूल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बताते चलें इससे पहले पटना के खेमनीचक में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सोमवार को पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पटना बाईपास स्थित खेमनीचक जाने वाले सभी रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है ताकि लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई जा सके. इसके साथ ही इलाके के सभी दुकानों और स्टोर को जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बंद कर दिया है. मालूम हो कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 15 पहुंच गई है वहीं इस बीमारी से अब तक 2 व्यक्ति की जान चली गई है.
Comments are closed.