रांची एसएसपी ने जिले के सभी एसपी डीएसपी और सभी थानों के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की

City Post Live
रांची एसएसपी ने जिले के सभी एसपी डीएसपी और सभी थानों के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की
सिटी पोस्ट लाइव, राँची: रांची जिले में लगातार अपराध के बढ़ते ग्राफ को अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार को रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जिले के सभी एसपी डीएसपी और सभी थानों के थाना प्रभारियों को अपने मुख्यालय में बुलाकर अपराध अनुसंधान पर एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता ने बैठक में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी जारी किए। बैठक में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, और जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक के दौरान रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और डीएसपी को साफ निर्देश दिया है कि 3 महीने के अंदर 2013 और उससे पहले की सभी पेंडिंग केसों की कार्ययोजना बना कर उसकी निष्पादन त्वरित कर उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी कार्यालय में सौपे, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों पर नक्सली गतिविधियों और सक्रिय दस्ताओं का एक रिपोर्ट पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गई है जिसकी सत्यापन कर उस क्षेत्र के थाना प्रभारियों और सहयोगी थाना क्षेत्रों को एक कमिटी गठन कर छापामारी करने का निर्देश भी दिया गया है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 1 सप्ताह के अंदर जिले के सभी थानों में ऑनलाइन पासपोर्ट सत्यापन सुविधा शुरू कर दी जाएगी इससे पूर्व जिले में सिर्फ 5 थानों में ऑनलाइन पासपोर्ट सत्यापन का काम चल रहा था जिसका रिजल्ट अच्छा आने के बाद विभाग ने निर्णय लिया है कि अब जिले के सभी थानों में ऑनलाइन पासपोर्ट सत्यापन की सुविधा शुरू कर दिया जाएगा। लगातार साइबर अपराधियों द्वारा जिले में साइबर अपराध बढ़ते जा रहा है जिसे रोकने के लिए रांची एसएसपी ने राँची में डी एसपी स्तर साइबर सेल को बड़ा कर उसमें और 2 इंस्पेक्टर और टेक्निकल मेन पॉवर स्थापित किया है, वही एक टोल फ्री व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जो कि बैंक फ्रॉड, फेसबुक फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड से संबंधित एक फॉर्मेट तैयार की गई है, जिसमे भुक्तभोगी पुलिस द्वारा जारी टोल फ्री व्हाट्सब नम्बर 8987790674 पर कॉल या मैसेज कर सकते है जिसके बाद साइबर सेल के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

 

                                                                                                                                  रांची से पत्रकार वैधनाथ झा 

Share This Article