सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. यह हम नहीं कहते बल्कि उन्हीं के राजगीर विधायक रवि ज्योति का कहना है. दरअसल रवि ज्योति अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यों का जायजा लेने बिहारशरीफ प्रखंड के सिंगथु और विशुनपुर गांव पहुंचे थे. घटिया निर्माण कार्य देख विधायक भड़क गए और साफ तौर पर उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में जितने रोड का निर्माण किया जा रहा है वह प्रक्रिया से बिल्कुल ही अलग है.
उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में अभियंताओं और संवेदक की मिलीभगत से एक रैकेट चल रहा है जो घटिया सामान का इस्तेमाल कर सड़कों का निर्माण कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे घोटालेबाज़ अभियंता और संवेदक के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराऊंगा और इन लोगों को ब्लैक लिस्टेड कराऊंगा. इधर दूसरी तरफ विधायक के बयान के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि विधायक ने जो किया है वह सही है मगर विकास और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में ही उनके दावे खोखले साबित हो रहे हैं जो उनके लिए एक गंभीर विषय है.
Comments are closed.