सिटी पोस्ट लाइव : कहते हैं शादी वो त्योहार है जो जीवन में बस एक बार मनाया जाता है. ऐसे में इस त्योहार को यादगार बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला बक्सर से सामने आया है. जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर में पहुंचा. मामला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव का है. बक्सर से उड़कर दूल्हा भोजपुर शादी करने निकला, बारात निकलने से पहले वहां मौजूद लोग हेलीकॉप्टर के साथ फोटो खिंचवाते तथा सेल्फी लेते नजर आएं,
दरअसल, परसिया के सुरेंद्र नाथ तिवारी और उमरावती देवी के पुत्र राजू तिवारी आंध्र प्रदेश रेलवे में इंजीनियर है, बुधवार को उनकी शादी भोजपुर जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव के स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार चौबे व इंदु देवी की पुत्री कृपा कुमारी से हुई. वैसे तो शादी में खर्च की बात करें तो बहुत हुई है. 8 लाख में तो हेलीकॉप्टर ही बुक हुआ था. लेकिन लड़के के घरवालों ने दहेज़ एक रुपया भी नहीं लिया.
दूल्हा राजू तिवारी कहते हैं कि दहेज कुप्रथा के कारण गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में अड़चन आती है। इस शादी के जरिए राज्य सरकार के दहेज मुक्त शादी के आह्वान का समर्थन करते हुए समाज को संदेश देना चाहता था. ताकि दहेज के अभाव में लड़कियों की शादी बाधित न हो. लेकिन बता दें कि जितना खर्च उन्होंने अपनी शादी में की उतने में ही कई गरीब लड़कियों की शादी हो सकती थी. खैर शादी उनकी पैसे उनके ऐसे में इसे यादगार शादी बनाने में वे बहुत हद तक सफल रहे.
Comments are closed.