लखनऊ से जम्मू कटरा के बीच एसी जनरथ बसें चलाने की तैयारी
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) राजधानी लखनऊ से जम्मू कटरा के बीच वातानुकूलित जनरथ बसें चलाने की तैयारी में है। इस बार बसों का संचालन चारबाग डिपो से किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने शनिवार को बताया कि यात्री लखनऊ से जम्मू कटरा के बीच रोडवेज बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं। इसलिए 01 साल से बंद पड़ी लखनऊ -कटरा एसी जनरथ बस सेवा को शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर परिवहन विभाग को पत्र भेजकर जनरथ बसों के संचालन की परमिट मांगी गई है। उम्मीद है कि 10 दिनों के अंदर परमिट को मंजूरी मिल जाएगी। परमिट की मंजूरी मिलते ही बसों की समय सारिणी और किराया तय कर चारबाग बस स्टेशन से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन बसों में सीटों की एडवांस और तत्काल बुकिंग सिर्फ परिवहन निगम की वेबसाइट से होगी।