City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : पॉलिथीन हटाओ-पर्यावरण बचाओ नारों के साथ ग्रीन साइक्लोथॉन का आयोजन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ नारों के साथ ग्रीन साइक्लोथॉन का आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ नारों के साथ ग्रीन साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. जश्न ए जिंदगी के बैनर तले 5 सालों से आयोजित हो रहे  ग्रीन साइक्लोथॉन की शुरुआत शहर के गांधी स्टेडियम से शुरू की गई जो शहर का भ्रमण करते हुए 5 किलोमीटर दूर नौलखा मंदिर पहुंच समाप्त हुआ. बता दें इस बार का ग्रीन साइक्लोथॉन पॉलिथीन प्रतिबंध को समर्पित था. नगर निगम के मेयर उपेंद्र सिंह, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में साइकिल रैली आयोजित की गई, जिसमें शहर के गणमान्य लोग, डॉक्टर , छात्र-छात्रा व शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया.

पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ के नारों के साथ लोग पूरे शहर में ना सिर्फ लोगों को जागरूक किया, बल्कि आज से पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील भी की. 5 सालों से जश्न ए जिंदगी के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए हर साल ग्रीन साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाता है. क्योंकि आज से पॉलिथीन पर प्रतिबंध लग रहा है इसलिए इस बार पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ नारों के साथ ग्रीन साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. मेयर उपेंद्र सिंह ने कहा कि पॉलिथीन से लोगों की जान जा रही है इसलिए सरकार ने भी अब पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया है, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है,

गौरतलब है सूबे के सभी 12 नगर निगम क्षेत्रों में आज से पॉलिथीन पर प्रतिबंध लागू हो गया है. इसके बाद इस बैन का विस्तार नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा. इसके तहत प्लास्टिक कैरी बैग का उत्पादन कर उसे बेचने वाला अगर पहली बार पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ दो हजार रुपये, दूसरी बार में तीन हजार व तीसरी बार में पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करने पर पहली बार में 1500 रुपये, दूसरी बार में 2500 और तीसरी बार में 3500 रुपये का अर्थदंड लगेगा.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.