City Post Live
NEWS 24x7

मोकामा : सामाजिक अंकेक्षण अधिकारी के सामने खुली पंचायतों की पोल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पूरे बिहार में सामाजिक अंकेक्षण विभाग की टीम इन दिनों विभिन्न पंचायतों का दौरा कर राज्य भर पंचायतों का रिपोर्ट कार्ड बना रही है। इसी क्रम में आज मोकामा प्रखंड के दौरे पर आई इस टीम ने लोगों से बातचीत के बाद व्यापक खुलासा किया है। आज मोकामा प्रखंड के मेकरा और मराँची उत्तरी पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया जिसमें दर्जनों महिला पुरुषों ने पंचायत की पोल खोलते हुए, राशन , शौचालय, आवास, पेंशन योजनाओं की पोल खोल कर रख दी।

लोगों ने जनवितरण प्रणाली में अधिक मूल्य वसूले जाने और कम वजन देने के साथ ही घटिया राशन देने की बात बताई तो वहीं दो वर्ष पूर्व ओडीएफ घोषित हो चुके प्रखंड के दोनों पंचायत के दर्जनों लोगों ने शौचालय नहीं होने का भी खुलासा कर दिया। हतप्रभ अंकेक्षण अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को शीघ्र भेजा जायेगा ताकी इस भ्रष्टाचार में शामिल व्यक्तियों पर विधिसम्मत करवाई की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य हर पंचायत में आगे भी जारी रहेगा। ताकी लोगों को उनका हक बिना किसी भ्रष्टाचार के उनतक पहुँचाया जा सके।

विशेष संवाददाता रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.