रोहतास : पुलिस जवानों ने किसानों के धान को जलने से बचाया, खूब हो रही वाहवाही
सिटी पोस्ट लाइव : करगहर में रोहतास पुलिस की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे है. धान के खेत में लगी आग को जिस तरह से पुलिस के जवानों ने बुझाया उससे उनकी ही नहीं, रोहतास पुलिस की भी जमकर तारीफ हो रही रही है. दरअसल रोहतास जिले में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी धान के खेत में आग बुझा रहे हैं. जानकारी अनुसार ये वीडियो रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के शुकलपुरा का है. जहाँ पुलिस के जवानों ने मानवता की मिसाल कायम की. पुलिस के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर धान में लगी आग को बुझाया, साथ ही किसानों को होने वाले नुकसान से भी बचाया.
बताया जा रहा है कि शुकलपुरा के बधार मे एक किसान ने धान के डंठल मे आग लगा दी. आग इतनी तेजी से फैली कि पास के धान के खेतों में भी लग गई. लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण दर्जनों एकड़ धान की खड़ी फसल जलते- जलते बच गई. आग पर काबू पाने के लिए एसआई दिनेश प्रसाद ने सुचना दे दिया था, जिससे उनकी लगन और जवानों की सक्रियता के कारण आग पर काबू पा लिया गया. जवान खूद हाथों में वृक्ष की टहनियां लेकर खेतों में उतर गयें. जिससे आग पर तुरंत काबू पाया गया. ऐसी मानवता देख किसानों के भी हौसलें बुलंद हो गए. सोशल मीडिया में जैसे ही ये खबर वायरल हुई लोग सुबह से इन पुलिसवालों की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं किसानों को होनेवाले नुकसान एवं मेहनत भी बच गई.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.