City Post Live
NEWS 24x7

रोटी मांगने पर भूखे मजदूरों पर पुलिस चला रही है लाठियां, बॉर्डर पर नहीं हो रही है स्क्रीनिंग

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा 

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रोटी मांगने पर भूखे मजदूरों पर पुलिस चला रही है लाठियां, बॉर्डर पर नहीं हो रही है स्क्रीनिंग

सिटी पोस्ट लाइव : नावेल कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है | जिससे संक्रमण का खतरा बिहार पर मंडराता जा रहा है | जिसका खुलासा  झारखंड से आने वाले मजदूरों ने किया  है |  दरअसल आज झारखंड से दर्जनों  पिकअप वैन  पर भेड़ बकरियों की तरह लदकर बिहार शरीफ  हाइवे  से गुजरते हुए मजदूर नार्थ बिहार जा रहे थे | जिनमे कोई सीता मढ़ी तो कोई समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे |

ये सभी मज़दूर अलग अलग कामों में लगे थे. इन लोगों का जत्था ठेला चलाने वालो का था | बिहार शरीफ हाईवे पर ठेला चालक दीपक कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के बाद मैं रांची थाने गया और वहां खाना खाने के लिए गुहार लगाया. लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें वहां से मारपीट कर भगा दिया | उसके बाद इन लोगों ने किसी तरह पिकअप वैन किराए पर लिया और उसके बाद वहां से अपने बच्चों के साथ अपने गांव की ओर चल पड़े |  मजदूरों का बयान है के बॉर्डर पर  इनकी चेकिंग नहीं की गई और वहां से भी इन लोगों को भगा दिया गया | सबसे बड़ी विडंबना यह है कि रास्ते में इन्हें पानी तो मिला लेकिन आने के लिए कुछ भी नहीं. यदि यही हालात रहे तो लॉक डाउन का कोई मतलब नहीं रह जाता है |

नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.