City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : सीएम नीतीश से फरियाद करने पहुंचे लोग, भगदड़ के साथ चले चप्पल और जूते

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नालंदा : सीएम नीतीश से फरियाद करने पहुंचे लोग, भगदड़ के साथ चले चप्पल और जूते

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव में नालंदा के कल्याण बिगहा में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब सीएम से फरियाद करने आए लोगों को कल्याण बिगहा के लोगों द्वारा जबरन हटाया जाने लगा. इस दौरान न केवल मारपीट हुई बल्कि चप्पल जूते भी चले. दरअसल शुक्रवार मुख्यमंत्री के पिता की पुण्यतिथि थी और मुख्यमंत्री को आज स्वर्गीय राम लखन सिंह वाटिका में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आना था. इस बात की जानकारी ग्रामीणों को थी कि आज के दिन मुख्यमंत्री जरूर आएंगे और कई फरियादी राम लखन सिंह वाटिका के आगे धरने पर बैठ गए.

दरअसल  बीती रात एक युवक बख्तियारपुर ससुराल से अपने गांव बराह आ रहा था, इसी बीच लुटेरों ने न केवल उसके साथ लूटपाट की बल्कि उसकी बाइक लूटकर उसे बांधकर खेत में फेंक दिया था. जिससे लोग ग्रामीण आक्रोशित थे और सीएम से फरियाद करने के लिए आए थे और स्मृति वाटिका के आगे लोग बैठ गए. उसके बाद मुख्यमंत्री के गांव के ही कुछ लोग धरने पर बैठे लोगों को हटाने लगे. जिससे विवाद बढ़ गया और उन लोगों को खदेड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गयी. मारपीट और चप्पल जूते भी चले.

हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. बाद में नालंदा के निलेश कुमार ने सभी ग्रामीणों की फरियाद को सुनकर तुरंत निदान करने का आश्वासन दिया. लोगों का आरोप है कि इलाके में विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिसके कारण आए दिन किसी न किसी तरह की घटनाएं घटती रहती है. लोगों का यह भी आरोप है कि मामले भी नहीं दर्ज किए जाते हैं. लोगों का यह भी कहना है कि जब मुख्यमंत्री के गांव का यह हाल है तो फिर अन्य जगहों की हालत क्या होगी, इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.