City Post Live
NEWS 24x7

बारिश के पानी से हुये जलजमाव से लोग परेशान, मुखिया एवं कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं उठाते फोन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिला के मलमल उत्तर पंचायत के राढ़ गांव में वार्ड नंबर- 05,04,03,02 के कई वार्डों में बारिश के पानी से हुये जलजमाव से लोग परेशान है। कई घरो में पानी घुस गया है, एवं कई सारे घर भी गिर चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया जी को फ़ोन भी करते है, तो उठाते नही है और मिलने के बात दूर की है। मलमल उत्तर पंचायत में कोई भी काम सही तरीके से नही हो पा रहा है। हम लोग बारिश के पानी से हुये जलजमाव के कारण अत्यधिक समस्या झेल रहे है, और हम लोग अपना अपना घर छोड़ कर दूसरे के घर एवं स्कूल में रहने को विवश है।

बता दें कि इन दिनों भारी बारिश और नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी के कारण मधुबनी जिले के कई प्रखंड जलमग्न हो गए हैं। कई मार्गों पर सड़क बह जाने के कारण आवागमन ठप है। अब ऐसी इस्तिथि में लोगों को भगवान और सरकार पर ही भरोसा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के ऐसा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से स्थानीय लोगों में भारी रोष उत्पन्न कर रहा है। हालांकि प्रशासन अपने स्तर से कुछ मदद कर पा रहा है, पर जितने की जरूरत है, उसका कुछ भी ध्यान नही है।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.