City Post Live
NEWS 24x7

नये साल में पटना को मिलेगी सौगात, 8 जगहों पर बनेंगे नए फ्लाईओवर और अंडरपास

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना को नए साल में नयी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, नए साल में पटना को सौगात के रूप में 8 नए फ्लाईओवर और अंडरपास मिलने वाला है. इसके बनने से पटना के लोगों को जाम से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुगम बनेगी.

जानकारी के मुताबिक, अनुसार जिन जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने की योजना है, उसमें बेली रोड पर बीपीएससी कार्यालय, ललित भवन, पुनाईचक, हड़ताली मोड़, बिहार म्यूजियम के सामने, बोरिंग रोड मोड़, दारोगा राय पथ सर्कुलर रोड तथा बोरिंग रोड चौराहा शामिल हैं. इन सभी जगहों पर काम नए साल में शुरू हो जायेगा.

वहीं इनमें से कुछ एक पर कार्य हो भी रहा है और नए साल में लोगों के लिए शुरू कर दिया जायेगा. वहीं फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने के लिए शहर में निर्माण कार्य करने वाली एजेंसियों को प्रशासन की ओर से मदद की जा रही है और प्रस्तावित सभी फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को लेकर समय-समय पर बैठक भी की जा रही है, ताकि निर्माण कार्य में तेजी बनी रहे और जल्द से जल्द लोगों के लिए शुरू कर दिया जाए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.