City Post Live
NEWS 24x7

बदल जायेगी पटना एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था, चूक हुई तो आठ गुना जुर्माना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बदल जायेगी पटना एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था, चूक हुई तो आठ गुना जुर्माना.

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप पटना एअरपोर्ट अपनी कार से जाते हैं तो सावधान हो जाइए.अगर थोड़ी भी चुक हुई तो आपको कई गुना जुरमाना देना पड़ सकता है. राजधानी स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jayprakash Narayan Airport) पर नयी सड़क और पार्किंग की व्यवस्था दिसंबर तक शुरू होनेवाली है. एंट्री और एग्जिट (Entry and Exit) के लिए नयी सड़क बनकर पूरी तरह से तैयार है. 25 दिसंबर को इस सड़क को पार्किंग एजेंसी को सौंप दिया गया है. नयी सड़क पर स्टेट हैंगर  के सामने  से टर्मिनल बिल्डिंग के रास्ते गाड़ियां जाएंगी.

निजी गाड़ियों को टोल फ्री कर दिया गया है और ऑटोमेटिक पार्किंग सिस्टम भी दिसंबर से शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट के इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स के महाप्रबंधक के एस विजयन के अनुसार सभी बड़े काम लगभग खत्म हो गए है और जल्दी ही ट्रायल शुरू होगा. एक दिसंबर से पार्किंग के साथ साथ नयी सड़कों पर यातायात शुरू हो जाने की संभावना है. नयी पार्किंग पॉलिसी के तहत एक दिसंबर से पार्किंग व्यवस्था बदलने वाली है. एयरपोर्ट पर 10 मिनट का फ्री पार्किंग टाइम खत्म होने वाला है. अब पार्किंग का नया रेट लागू होने जा रहा है.

 दोपहिया वाहनों को एयरपोर्ट परिसर में पार्क करने पर पहले 30 मिनट के लिए 10 रुपये और 2 घंटे तक के लिए 15 रुपए वसूले जाएंगे. इसके अलावे हर 2 घंटे के ऊपर 10 रुपये का चार्ज होगा. गाड़ी के साथ परिसर में एंट्री लेने पर 6 मिनट में आपको गाड़ी के साथ बाहर निकलना होगा. एक दिसंबर से हर गाड़ी को टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पिक अप या ड्रॉप के लिए सिर्फ 3 मिनट का वक्त मिलेगा. लेन में गलत पार्किंग या टर्मिनल बिल्डिंग के सामने तीन मिनट से ज्यादा पार्किंग पर सामान्य शुल्क से आठ गुना अधिक जुर्माना भरना पड़ेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.