City Post Live
NEWS 24x7

डॉक्टर्स डे के मौके पर DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा- डॉक्टरों में पैसा नहीं सेवा भाव होनी चाहिए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

डॉक्टर्स डे के मौके पर DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा- डॉक्टरों में पैसा नहीं सेवा भाव होनी चाहिए

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में डॉक्टर्स डे पर आईएमए के द्वारा शहर के आईएमए हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में चिकित्सक और समाज के बनते बिगड़ते विषय पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, डी एम राहुल कुमार और बरौनी रिफायनरी की ईडी शुक्ला मिस्त्री ने दीप जलाकर और डॉक्टर बी सी राय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया । इस मौके पर डीजीपी और डीएम समेत अन्य अतिथियों के द्वारा केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया।

समारोह को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों को डॉक्टर बीसी राय से सीख लेनी चाहिए समाज सेवा की भावना होनी चाहिए सिर्फ पैसा कमाना नहीं। डीएम राहुल कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बेगूसराय में डॉक्टर अच्छा काम कर रहे हैं बेगूसराय के सरकारी अस्पताल हो या निजी सभी जगह व्यवस्थाएं अच्छी हैं। नीति आयोग की टीम ने 5 करोड़ की राशि नंबर वन होने पर सदर अस्पताल को दी है। वहीं कायाकल्प में भी सदर अस्पताल पूरे बिहार में नंबर वन हुआ है। यह सभी डॉक्टरों के प्रयास से ही संभव हुआ है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.