सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में मोकामा विधायक अनंत सिंह पर हो रहे कार्यवाही और आरा में एनएसयूआई के नेताओं पर हुए फायरिंग के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ न सिर्फ जुलूस निकाला बल्कि सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका। जीडी कॉलेज में एनएसयूआई छात्र नेता निशांत कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने कॉलेज में जुलूस निकाला और नीतीश कुमार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नीतीश कुमार की सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है।
एक और विरोध में चुनाव लड़ने पर मोकामा विधायक अनंत सिंह को फंसाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर आरा में अपराधियों को संरक्षण देकर छात्र नेता को गोली मारवा दी गई। सरकार बिहार में पूरी तरह विफल है। सरकार का विरोध करने पर विपक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है। अनंत सिंह जब सत्ता के साथ थे तो कुछ नहीं आज जब ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ें तो उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया है। अगर इसके बाद भी सरकार नहीं जगी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इनको छात्रों के द्वारा जवाब मिलेगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.