नवादा में दारोगा भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर, जांच के लिए पहुंचे डीएम
सिटी पोस्ट लाइव : नवादा से हंगामे की खबर सामने आ रही है। नवादा में दारोग की लिखित परीक्षा चल रही है। नवादा के 19 केन्द्रों पर यह परीक्षा चल रही है इस दौरान प्रश्नपत्र लीक होने की खबर जंगल के आग की तरह फैली और फिर हंगामा हो गया। परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है. परीक्षार्थियों का आरोप है कि मोबाइल में सवालों की तस्वीर खींची जा रही थी. जिसे परीक्षार्थियों ने देख लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया. नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. उनका कहना है कि केंद्र पर ड्यूटी कर रहे एक कर्मी ने प्रश्न पत्र आउट कर रहे थे।
मोबाइल के जरिए प्रश्न पत्र को आउट किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर डीएम कौशल कुमार सदर एसडीएम अनु कुमार अभियान एएसपी कुमार आलोक नगर थाना मुफस्सिल थाना प्रभारी आदि अधिकारी केंद्र पर पहुंच गए हैं। इधर पूरे मामला पर जिला अधिकारी जांच कर रहे हैं अभी किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि पेपर वायरल है या नहीं है. किसी के भी मोबाइल में सवालों की तस्वीर नहीं पाई गई है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सारे स्टूडेंट इस दरोगा परीक्षा को बहिष्कार कर दिया है.
Comments are closed.