मुजफ्फरपुर को मिला मदर चाइल्ड अस्पताल, सीएम ने किया उद्घाटन
एसकेएमसीएच परिसर में मदर चाइल्ड अस्पताल का उद्घाटन और पीआईसीयू वार्ड का किया शिलान्यास
मुजफ्फरपुर को मिला मदर चाइल्ड अस्पताल, सीएम ने किया उद्घाटन
सिटी पोस्ट लाइव : अब मुजफ्फरपुर हर साल से ज्यादा सक्षम हो जाएगा चमकी बुखार के मुकाबले के लिए. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में 11 करोड़ रुपए से निर्मित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल भवन का उद्घाटन किया.सीएम ने 100 बेड के अत्याधुनिक पीआईसीयू वार्ड का शिलान्यास भी किया.
गौरतलब है कि हर साल गर्मी के महीने में मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ जाता है. सकदों-हजारों बच्चों की जान समुचित ईलाज के अभाव में चली जाती है.इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसकेएमसीएच परिसर में सौ बेड का अत्याधुनिक पीआईसीयू वार्ड 62 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है जो 8 माह में बन कर तैयार होगा.आधुनिक सुविधाओं से लैस यह बिहार का पहला सरकारी चाइल्ड हॉस्पिटल होगा. एईएस सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचाने में यह बेहद कारगर साबित होगा.
गौरतलब है कि पिछले 30 साल से उत्तर बिहार में एईएस ( चमकी बुखार )का प्रकोप शुरू हुआ जो समय के साथ बढ़ते बढ़ते विकराल रूप धारण कर लिया. पर्याप्त मात्र में आईसीयू और चिकित्सा व्यवस्था नहीं होने की वजह से हर साल सैकड़ों बच्चे काल के गाल में समा रहे थे. लेकिन अब इस अस्पताल के बन जाने से बच्चों की जान बच पायेगी.
Comments are closed.