City Post Live
NEWS 24x7

छठव्रती के आने-जाने वाले रास्ते से कूड़े की सफाई कर मुस्लिम भाइयों ने दिया एकता का संदेश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

छठव्रती के आने-जाने वाले रास्ते से कूड़े की सफाई कर मुस्लिम भाइयों ने दिया एकता का संदेश

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के अंतर्गत बीआरबी कॉलेज स्थित पोखर पर छठवर्तियों की सुविधाओं का ख्याल सफाई कर्मी रखे न रखे, लेकिन उनका ख्याल मुस्लिम भाइयों ने बखूबी रखा है. दरअसल इस पोखर पर आने आने-जाने वाले रास्ते के पास कूड़े का अंबार नप कर्मी द्वारा नहीं हटाये जाने पर, मंगलवार को क्षेत्र के मुस्लिमों ने अपने हाथ में कुदाल, टोकरी, झारू आदि लेकर सफाई अभियान चलाया. इस सफाई अभियान से मुस्लिमों ने हिंदू के साथ एकता की मिशाल पेश की.

अभियान का नेतृत्व मोहम्मद सगीर, मो० रिजवान,मो० इमरान, मो० अरबाज, मो० शदाब, मो० लाल खां, भाकपा माले के मो० सगीर, हिमांशु कुमार, मनोज शर्मा आदि ने किया. नेतृत्वकर्ता मो० सगीर ने कहा कि इस होकर बीआरबी कॉलेज एवं मगरदहीघाट पर छठ करने छठव्रती बड़ी संख्या में आते-जाते हैं. रास्ते पर बड़ी मात्रा में कूड़े का अंबार है. महिलाएं, बच्चे कई बार कूड़े से बचने में दुर्घटना के शिकार हुए हैं.

खासकर दंड प्रणाम करते आने-जाने जाने वाले छठव्रती को इसी गंदगी के अंबार से गुजरना पड़ता. उन्होंने छठ के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर देश में हिंदू- मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की. मौके पर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी अभियान में हिस्सेदारी करते हुए इसे हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान वैसे लोगों के लिए संदेश है जो रात-दिन हिंदू- हिंदू और मुस्लिम-मुस्लिम चिल्लाकर एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने का काम करते हैं.

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.