City Post Live
NEWS 24x7

तीन दिवसीय चलने वाले रोजगार मेले के पहले दिन पहुंचे 2000 से ज्यादा युवा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तीन दिवसीय चलने वाले रोजगार मेले के पहले दिन पहुंचे 2000 से ज्यादा युवा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार और श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रमंडलीय स्तरीय नियोजन सह रोजगार मेले का आयोजन किया गया।जो 18 से 20 फरवरी तक तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले का आयोजन  नौबतपुर स्थित मालतीधारी कॉलेज में किया गया।जिसका उद्घाटन केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। इस रोजगार मेले में 10 से अधिक कार्य क्षेत्रो के 40 अग्रणी कंपनियों ने हिस्सा लिया है।

मेले के पहले दिन 2000 से ज्यादा युवा मेले में शिरकत करने पहुंचे जिसमें 800 के करीब उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया और इन रजिस्ट्रेशन के आधार पर मेले में मौजूद कंपनियों ने पहले दिन 389 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टेड किया है। वही नौबतपुर के लोगो मे काफी खुशी है उन्होंने ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन होने से सीखने को मिलेगा और जिनको ये रोजगार मिला वो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का एक ही उद्देश्य है देश के साथ साथ बिहार के युवाओं को रोजगार देना और उन्हें स्वावलंबी बनाना। वहीं बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी इस रोजगार मेले से बिहार के युवाओं को काफी फायदा पहुँचेगा। कार्यक्रम के अंत मे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भारत माता की जय और वन्दे मातरम से पूरा परिसर गूंज उठा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.