City Post Live
NEWS 24x7

ड्रोन से पटना में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की निगरानी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

ड्रोन से पटना में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की निगरानी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते हुए खतरे को लेकर जिला प्रशासन ने ड्रोन (Drone) से निगरानी करने का फैसला लिया है. पटना जिला में लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की निगरानी अब पुलिस प्रशासन के साथ ही 10 ड्रोन कैमरे करेंगे. जानकारी के मुताबिक एक ड्रोन द्वारा ढाई किलो मीटर के क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाएगी साथ ही इस कानून का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन से मिले फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी.

पटना जिला प्रशासन द्वारा जिन इलाकों को ड्रोन से निगरानी के लिए चिन्हित किया गया है उसमें दानापुर, सचिवालय, पटना शहर का डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान के अलावा पटना का राजेंद्र नगर और फुलवारी शरीफ इलाका भी शामिल है साथ ही पटना सिटी बाईपास की भी निगरानी ड्रोन के जिम्मे होगी. ग्रामीण इलाकों की बात करें तो पटना जिला का बाढ़ अनुमंडल, मसौढ़ी अनुमंडल और पालीगंज प्रखंड ड्रोन की निगरानी में होगा.

गौरतलब है कि पटना में कोरोना का नया केस आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. बिहार में इससे संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार की शाम पटना की 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव महिला मरीज खाजपुरा की रहनेवाली हैं और पटना के एम्स में भर्ती है. पटना जिला प्रशासन ने खाजपुरा इलाके को सील करने की की तैयारी शुरू कर दी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.