City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा : मुहर्रम को लेकर सदर थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

SDO,SDPO और SHO की अगुवाई में चली बैठक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सहरसा : मुहर्रम को लेकर सदर थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

सिटी पोस्ट लाइव : मुहर्रम समाजिक एकता, सामाजिक सौहार्द और मिल्लत के माहौल में मनायें। बलिदान के प्रतीक इस पर्व को जितनी सादगी से मनायेंगे उतना ही सभी को अच्छा लगेगा और समाज में प्रेरक संदेश भी जाएगा। उक्त बातें आज सहरसा जिले के सदर थाना में आयोजित शान्ति समिति के बैठक में एसडीओ शम्भुनाथ झा एवं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही गई। सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह के संचालन में चली इस बैठक कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में अगामी 22 सितंबर को होने वाले मुहर्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि मुहर्रम समाजिक एकता और आपसी मिल्लत का पर्व है। एसडीओ ने शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील उपस्थित लोगों से की ।साथ ही यह भी कहा कि किसी प्रकार की उपद्रता प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा।

सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह ने कहा कि तजिया जुलूस में मोटरसाइकिल का प्रयोग नहीं किया जायेगा। जुलूस का पैदल निकाला जाएगा। जुलूस इस तरह चलेगा कि आम जनता को सड़क पर चलने में कोई बाधा नजे हो ।तजिया की ऊंचाई 10 फिट से ज्यादा नहीं रखी जायेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति विशेष अनुमति लिए बिना जुलूस में लाठी या खतरनाक हथियार लेकर नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु समिति द्वारा कम से कम 15 वालेंटियर को रखा जाये। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान असामाजिक तत्व और उपद्रवियों को चिन्हित कर बड़ी कारवाई की जायेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से हरिहर प्र0 गुप्ता, प्रो ताहिर साहब, हीरा प्रभाकर, वार्ड संख्यां 12 के पार्षद राजेश कुमार सिंह, मो मोहीउद्दीन, अंजुम हुसैन, मसरफ हुसैन, मोहम्मद हारून, उमेश यादव, लुकमान अली, वार्ड पार्षद सुशांत सुमन उर्फ छोटू, बिरेन्द्र पासवान, टीपु झा, रेशमा शर्मा, मो0 जाकिर, महेन्द्र शर्मा, शक्ति गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.