सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के दूसरे लहर में कई लोगो ने अपनी जान गवाई है। यहां तक कि कई लोगो का अंतिम संस्कार भी सही विधि-विधान से नही हो पाया था।आज अमावस्या के दिन अंतः सलिला फल्गु के तट पर उन सभी लोग जो महामारी के दौरान अपनी जाने गवाई है, उनकी आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए सामुहिक श्राद्ध व पिंड दान किया गया। शिवानंद सत्संकल्प फाउंडेशन हैदराबाद और आंध्र तेलंगाना भवन के प्रमुख संयोजक मनोहर लाल एवं परम सतगुरु श्री कंदुकुरी शिवानंद मूर्ति जी के तत्वावधान में इस सामूहिक पिंडदान का आयोजन किया गया है।
बता दें कि तेलंगाना भवन द्वारा पिछली 8 पीढ़ी से दक्षिण भारतीय यात्रियों के पूर्वजों के लिए पिंड दान की व्यवस्था करते आये हैं। पिंडदान में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व हैं। इस लिए आज अमावस्या तिथि के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।इसके बाद आने वाले दो अमावस्या के पर भी इस विषेश श्राद्ध कर्म का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाईन का भी पालन किया गया। पुजारियों एवं सहयोगियों को भी कोविड किट बांटी गयी ।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.