सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रेलवे ट्रैक पर पानी रहने से धनबाद से हावड़ा रूट की ट्रेनें आज भी रद्द कारण आज भी धनबाद से हावड़ा और हावड़ा से धनबाद आने जाने वाली ट्रेनें रद्द रहीं। इससे झारखंड से बंगाल जाने वाले यात्रियों की परेशानी हुई है। वहीं गुजरात और मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। ट्रैक में पानी भरे रहने के कारण रेलवे ने आज हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस और हावड़ा से गुजरात के गांधीधाम जाने वाली गरबा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि कई दिनों से हुई बारिश की वजह से हावड़ा और उसके आसपास भारी जलजमाव हो गया है।
रेलवे स्टेशन के साथ-साथ धनबाद से हावड़ा के बीच टिकियापाड़ा रेलवे यार्ड में कई फीट तक जलजमाव की स्थिति बनी रहने से इस रूट पर ट्रेन चलाना मुश्किल हो रहा है। बारिश की वजह से गुरुवार से ही पश्चिम बंगाल से आने जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। आज शाम तक निकल सकता है पानी रू बारिश थमने के बाद भी रविवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहीं।
वहीं आज धनबाद से हावड़ा जाने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। सुबह चलने वाली दोनों ट्रेन आज नहीं चलेंगी। शाम तक स्थिति सामान्य हुई तो ट्रेनों को चलाया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है। धनबाद के डीआरएम आशीष बंसल ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश और गुजरात रूट की ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी है।