सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर में लगातार हो रही बारिश (Rain) के कारण सभी नदियां उफान पर हैं. बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बागमती नदी (Bagmati River) के रौद्र रूप का असर अब समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के परिचालन पर पड़ने लगा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्तीपुर रेल मंडल के द्वारा रेल परिचालन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी ने बताया कि हायाघाट के पास बागमती नदी पर कुल संख्या 16 के गाटर को नदी का पानी ने छू लिया है. कई ट्रेन के रुट में बदलाव भी किया गया है.
डीआरएम के अनुसार दरभंगा से खुलने वाली ट्रेनें दरभंगा -सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जा रही है. 25 जुलाई से अमृतसर जयनगर जयनगर अमृतसर तथा दरभंगा लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस को समस्तीपुर स्टेशन से चलाई जाएगी. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते होगी. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुछ रेल खंडों पर रेन कट के कारण थोड़ी परेशानी आई थी, लेकिन उसे ठीक कर के गति को कम कर परिचालन शुरू कर दी गई है.
दिल्ली से 24/07/2020 गोरखपुर-सीवान-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते गोरखपुर-नरकटियागंज-सुगौली-मुजफ्फरपुर के बजाय डायवर्ट किया गया है.02557 मुजफ्फरपुर-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-सीवान-गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से 25/07/2020 को शुरू होने वाली मुजफ्फरपुर-दिल्ली सप्त क्रांति एक्सप्रेस की यात्रा को डायवर्ट किया गया है.
Comments are closed.